क्राइम न्यूज़ (उत्तराखंड)। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली सहसपुर क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से 01 किलो 387 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियुक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड पुलिस “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के संकल्प को साकार करने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
