
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग संत कबीर नगर द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड खलीलाबाद में दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री लोकमान्य तिलक कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज झुडिया में किया गया।





सब जूनियर ,जूनियर तथा सीनियर वर्ग में पुरुष तथा महिलाओं की एथलेटिक्स कबड्डी कुश्ती तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य संदीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा सब जूनियर बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए द्वारा कहा गया कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उक्त कार्यक्रम में सहयोग हेतु अजीजुल्लाह इंटर कॉलेज के पीटीआई फारुख और अन्य अध्यापकों में संजय कुमार प्रजापति सैफुर रहमान कृष्ण गोपाल आदि ने रेफरी की भूमिका संभाली। इस दौरान पीआरडी स्वयंसेवक महेश प्रताप नरेंद्र श्रीवास्तव कृष्ण गोपाल सोनू आदि भी उपस्थित रहे।