सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील के उपनिबंधक कार्यालय में अजीबो गरीब खेल खेला जा रहा है लेकिन यहां जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।
मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे कांसीराम मजरे डोभियारा का है गांव की निवासिनी गुलाबपती बेवा राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को आनलाईन प्रार्थना पत्र के जरिये आरोप लगाया है कि गांव में उसकी जमीन गाटा संख्या 614 स्थित है जिसमें उसका 1/3 भाग की सह खातेदार है।
74 वर्षीय बृद्धा गुलाबपती ने बताया कि उसके सगे भतीजे वृजभूषण पांडे जो दिखोली सुलतानपुर के मूल निवासी है और वृंदावन में रहकर कथावाचक का कार्य करते है। आरोप है कि धोखाधड़ी करके भतीजे ने अपनी बुआ गुलाबपती को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर दिनांक 24 अक्टूबर को उपनिबंधक कार्यालय बल्दीराय ले जाकर अपने रिस्तेदार लेखक के जरिए जमीन का बिना प्रतिफल दिए ही अपनी पत्नी सीता पांडे के नाम बैनामा करवा लिया। जब बृद्धा को होस आया तो सारे मामले की पोल खुल गई।
वृद्धा गुलाब पती ने पहले इसकी सूचना थाना बल्दीराय में देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन वहां पुलिस ने उसका प्रार्थना नही लिया फिर उसने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से जरिए आनलाईन प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की वृद्धा गुलाबपती ने बताया कि वह वृद्ध होने के कारण चलफिर नही सकती। इधर जब रजिस्ट्रार मीना झा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया जो भी बैनामा होता है क्रेता व विक्रेता की रजामंदी से होता है