
बल्दीराय/सुलतानपुर। विकास खण्ड बल्दीराय की ग्राम पंचायत सुखबरेड़ी में हो रहे आरसीसी सड़क निर्माण में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत के ग्रामीण चित्रसेन पांडे, चिंतामणि पांडे आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के पूरे परसन पांडे में ज्वाला प्रसाद पांडे के मकान से शोभनाथ के मकान तक लगभग 300 मीटर आरसीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजे का निर्माण करवाया गया था। इसी खड़ंजे पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर, फिर आरसीसी सीमेंट मसाला डाला जा रहा है। जो मानक के विपरीत है ग्रामीणों ने बताया कि आरसीसी निर्माण में पूर्व में लगे हुए खड़ंजे के ऊपर पहले मिट्टी डाली गई। उसके ऊपर कम गुणवत्ता की गिट्टी का मसाला लेपकर केवल खाना पूर्ति की जा रही है जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आरसीसी निर्माण में व्यापक रूप से स्वीकृति धनराशि की धांधली की जा रही है। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी से शिकायत करके तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस बाबत खंड बिकास अधिकारी बल्दीराय राधेश्याम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क की जांच कराकर कारवाई की जाएगी।