
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नजर खां के प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बिजनौर हाईवे पर बन रही ड्रीम सिटी-2 के डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव और नासिर का फूल-माला पहनाकर एवं बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव ने ड्रीम सिटी-2 में उपलब्ध कराई जा रही रेजिडेंशियल और कमर्शियल सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना नजीबाबाद क्षेत्र में एक अत्याधुनिक, सुविधाजनक और लग्जरी सोसाइटी के रूप में विकसित की जा रही है, जिससे नजीबाबाद के नागरिकों को आधुनिक जीवनशैली का अनुभव मिलेगा। साथ ही, इस परियोजना के जरिए स्थानीय व्यापार और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष नजर खां ने कहा कि ड्रीम सिटी-2 के माध्यम से नजीबाबाद की सूरत बदलेगी और यह क्षेत्र निवेश व व्यवसाय के लिए एक नया हब बनेगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय मंत्री शिवकुमार महेश्वरी ने की, जबकि संचालन प्रदीप डेजी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहजाद, साबिर खान, राजीव अग्रवाल, प्रदीप पाल, नरेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, निसार, प्रताप सिंह, तस्लीम अहमद, नूर मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।