बस्ती। होमगार्ड्स स्वंयसेवक के पद नियुक्ति की प्रक्रिया उ०प्र०, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा पूर्णतया निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ क्रियाशील हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स अन्तिम कुमार सिंह ने बताया है कि जिसमें होमगार्ड्स विभाग का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित नही हैं। फलस्वरूप कोई भी आवेदनकर्ता विभाग के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी अथवा व्यक्ति के बहकावें में न आवे, न ही किसी भी अधिकारी/कर्मचारी अथवा व्यक्ति को भर्ती के नाम पर कोई धनराशि दे। यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी अथवा व्यक्ति द्वारा ऐसा कहा जाता हैं, तो उनका नाम तत्काल उनके मोबाइल नं0-9076955088 पर दे, अथवा लोकल पुलिस को सूचित करें।
