👉 दिनांक 28 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक कबीर चौरा मगहर में कबीर मगहर महोत्सव का होगा भव्य आयोजन।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कबीर चौरा मगहर के प्रांगण में दिनांक 28 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव-2026 आयोजन के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में ड्यूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि मगहर महोत्सव के दौरान सूफी संत कबीर दास जी से संबंधित कार्यक्रमों को शामिल किया जाय, इसके अलावा महोत्सव के दौरान सभी दिवसों में विभिन्न विभागों से संबंधित गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाए।
उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र की सामाजिक समरसता, स्थानीय कलाकारों/प्रतिभाओं को मंच देना और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत, एकता व भाईचारा को संजोए रखना है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर प्रतिनिधि नूरुज्ज़मा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद ओझा, ई0ओ0 नगर पंचायत मगहर वैभव सिंह, ओएसडी राकेश कुमार, कृष्ण कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
