👉 डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंग-वस्त्र व मिष्ठान भेंट कर किया सम्मानित।
👉 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा पुलिस लाईन में किया गया ध्वजारोहण।
👉 जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में परेड सलामी लेने के पश्चात सभी को दी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
👉 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, पुलिस जवानों, बीर नारियों व छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित।
👉 जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह।
संत कबीर नगर। 77वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दिया।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने प्रातः 08.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश व अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं, भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों, वीर नारियों व मीडिया बंधुओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में 76 वर्ष पूर्ण कर चुका हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान लागू किया गया था। अब हमारे देश में नीति/नियमों को बना कर धरातल पर लागू करने का आधार है संविधान, इसलिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है, हमारा संविधान मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के विषय में भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों , वीर चक्र विजेता के आश्रित, शहीद के आश्रितों को पुष्पगुच्छ, अंग-वस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जय प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देश की आजादी के शहीदों को नमन और उनके संघर्षाे की याद दिलाते हुए धर्म, जाति, भाषा एवं क्षेत्रवाद से उपर उठकर देशवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना ही हम सब की असली स्वतंत्रता होगी। इसके लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त विकासपरक व लाभार्थीपरक योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचना है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान सहित विभिन्न प्रकार के देश-भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित गोष्ठी के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करते हुए जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, सुभाष यादव, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय नारायण तिवारी, सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी योगेश चौधरी, ओएसडी राकेश कुमार, डॉ0 अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, पूर्व तहसीलदार गिरिवर सिंह, ईडीएम राकेश सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी, शिक्षक, छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार ने ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी जी, मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 पूर्व सांसद प्रवीण निषाद जी, मा0 जनपद न्यायाधीश मोहनलाल विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिला जज प्रथम गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरुज्ज़मा अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर प्रतिनिधि नीलमणि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में भारत को आजादी दिलाने में बीर सपूतों, क्रातिकारियों और महापुरूषों को नमन व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि यही वह दिन है जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान में सभी धर्मो, जातियों एवं वर्गाे का सम्मान एवं स्वाभिमान समाहित है। उन्होंने देश की सीमाओं पर वाह्य शक्तियों की कुदृष्टि का मुहतोड़ जबाव देने वाले जाबांज सैनिकों और आंतरिक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के प्रहरी पुलिस जवानों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए देश में गणतंत्र के फलने-फूलने की कामना की।
उन्होंने सरकार द्वारा किसानों, गरीबों एवं बेरोजगारों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यद्यपि आज हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं लेकिन समाज के सबसे गरीबतम व्यक्ति को आर्थिक आजादी व समानता का अधिकार दिलाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी संकट के दौरान हमारे पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य, मानव सेवा एवं देशभक्ति का मिसाल कायम किया है।
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों, छात्र/छात्राओं सहित शहीदों के परिवारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देश भक्ति गीतों एवं नृत्य आदि की आकर्षक प्रस्तुति किया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा अभय मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पांडेय, जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह सहित अधिकारीगण व भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, छात्र/छात्रांए आदि उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट










ड
