आर.के. यादव की रिपोर्ट।
लखनऊ। प्रदेश में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालय 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड से संचालित सभी स्कूल शामिल हैं।
सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
