लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के दौरान आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, मैगजीन, जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।पुलिस के अनुसार, घटना 19-20 सितंबर की रात्रि हुई। आरोपियों ने बार में मौज-मस्ती के दौरान सुरक्षा गार्ड के साथ विवाद किया। विवाद के बाद हर्ष मिश्रा ने रोहित पटेल की पिस्टल से फायर कर दिया।
मौके से एक पिस्टल, दो मैगजीन जिन्दा कारतूस सहित, दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (UP32NZ8684) को भी न्यायालय में शामिल किया गया।गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष मिश्रा, प्रिन्श वर्मा, रोहित पटेल और स्वाती शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उनके खिलाफ धारा 3(5), 109(1), 131, 352, 351(3), 115(2) बीएनएस तथा 27/30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस ने कहा कि आरोपी गतिविधियों के संबंध में सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
