
गोरखपुर। जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा के कारण रेल सेवाओं पर असर पड़ा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि 28 अगस्त को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रही।
इसी क्रम में रेक की अनुपलब्धता के चलते 29 अगस्त को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित गाड़ियों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।