बस्ती। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त व लम्बित शिकायतों की समीक्षा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। उन्होंने तहसील, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत से संबंधित अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि निस्तारण करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाय कि शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट हो।
उन्होने राजस्व, तहसील, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाय कि स्थलीय निरीक्षण सहित आख्या अपलोड किया जाय, इसमें शिथिलता पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, डीडीओ अजय कुमार, पीडी राजेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, ईओ नगर पालिका सुनिष्ठा सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
