
— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत एकमा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के उपरांत खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सोशल ऑडिट टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खलीलाबाद, देवेंद्र त्रिपाठी ने की।

बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहे। टीम ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और कार्यों से संतुष्टि जताई। ग्रामीणों ने भी प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए आम सहमति प्रकट की।
ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरतते और पंचायत के हित में हमेशा सक्रिय रहते हैं। ग्रामीणों ने खुलकर कहा कि प्रधान विकास कार्यों के लिए हर आवश्यक संघर्ष करते हैं और ग्राम पंचायत को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
हालाँकि, बैठक में मनरेगा मजदूरों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी दर से कम भुगतान किया जाता है और वह भी समय से नहीं मिल पाता। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से शासन से मजदूरी बढ़ाने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग रखी।खुली बैठक में ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत एकमा के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।