गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है, जिसका शुभारम्भ 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
नियमित रूप से, 15567/15568 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई, 2025 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 30 जुलाई, 2025 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा।
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं।
नियमित रूप से, 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई, 2025 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे प्रस्थान कर सगौली से 08.20 बजे, बेतिया से 08.40 बजे, चनपटिया से 08.55 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.52 बजे, बगहा से 10.22 बजे, सिसवा बाज़ार से 12.08 बजे, कप्तानगंज से 12.45 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.00 बजे, मनकापुर से 16.56 बजे, गोंडा से 17.40 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 21.10 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.12 बजे, मुरादाबाद से 03.05 बजे तथा गाजियाबाद से 05.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 06.10 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 15568 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जुलाई, 2025 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.35 बजे, मुरादाबाद से 17.00 बजे, बरेली से 18.19 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 00.42 बजे, मनकापुर से 01.07 बजे, बस्ती से 02.20 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, कप्तानगंज से 05.00 बजे, सिसवा बाज़ार से 05.27 बजे, बगहा से 07.02 बजे, हरिनगर से 07.26 बजे, नरकटियागंज से 07.50 बजे, चनपटिया से 08.13 बजे, बेतिया से 09.15 बजे तथा सगौली से 09.42 बजे छूटकर बापूधाम मोतिहारी 10.40 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
