•वाराणसी सिटी–गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें होंगी एलएचबी रेक से संचालित।
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस, 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को कन्वेंशनल रेक (आई.सी.एफ.) के स्थान पर आधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलाया जायेगा।
यात्रियों की मांग को देखते हुए कोचों की संख्या में वृद्धि भी की जा रही है, जिसके फलस्वरूप नई रेक संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 17 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।
यह नई सुविधा 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस में 29 दिसम्बर, 2025 से एवं 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में 28 दिसम्बर, 2025 से शुरू हो जायेगी तथा 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस नियमित संचलन तिथि से आधुनिक एल.एच.बी रेक से चलाई जायेगी।
इस परिवर्तन के फलस्वरूप तथा रेकों के मानकीकरण को ध्यान में रखते हुए 15180/15179 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस में 31 दिसम्बर, 2025 से नई रेक संरचना के अनुसार साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 17 एल.एच.बी. कोच से चलाई जायेगी।
