
केके मिश्रा संवाददाता ।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण/निगरानी एवं कार्यवाही हेतु गठित जनपद स्तरीय उर्वरक समिति एवं पी.ओ.एस. मशीन संचालन हेतु “डिस्ट्रिक्ट लेवल को-ऑर्डिनेशन कमेटी/डीबीटी वर्किंग ग्रुप की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि सहकारी एवं निजी क्षेत्र में कुल यूरिया 16730 मै.टन, डी.ए.पी. 2586 मै.टन, एन.पी.के. 388 मैं.टन, एम.ओ.पी. 313 मैं.टन, एस.एस.पी. 10389 मैं.टन की उपलब्धता है। जनपद में वर्तमान में किसी भी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि जनपद में न्याय पंचायत व विकासखंडवार उर्वरक निगरानी हेतु कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके द्वारा सतत निगरानी जारी है। इसके साथ-साथ समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण/छापा की कार्यवाही का आयोजन किया जाता है तथा अनियमितता एवं किसी भी प्रकार के लापरवाही पाए जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 के सुसंगत प्राविधानों के अंतर्गत कार्यवाहिया की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के उर्वरकों की शिकायत हेतु जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम (मो.न. 7839882274) का संचालन प्रभारी अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक कंपनियों के साथ थोक उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरकों के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की टैगिंग नहीं करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के उर्वरक को उसके निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक दर पर बिक्री किसी भी दशा में न की जाए। यदि किसी भी उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग एवं उसके निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय करते हुए पाए जाने पर संबंधित उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपनी टीम के साथ जनपद में लगातार उर्वरक के प्रतिष्ठानों की निगरानी करते रहें जिससे जनपद में किसी भी प्रकार की उर्वरक से संबन्धित समस्या न हो।
जिलाधिकारी द्वारा सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र फोटो सहित चस्पा करें एवं अपने प्रतिष्ठान पर उर्वरक रेट बोर्ड, स्टॉक एवं वितरण पंजिका को नियमित रूप से अद्यतन रखने के साथ साथ पी.ओ.एस. मशीन के द्वारा ही उर्वरक वितरण का कार्य किया जाय और मशीन से निकली हुई पर्ची कृषकों को अनिवार्य रूप से दी जाए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश यादव, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक (सहकारिता) आनंद मिश्रा, पी.सी.एफ. जिला प्रबंधक, क्षेत्राधिकारी इफको, अपर जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार पटेल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विभिन्न उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधि यथा-नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, इंडोरामा, कोरोमंडल, एच.यू.आर.एल, आई.पी.एल., आर.सी.एफ., मैट्रिक्स, रामा फॉस्फेट, ब्लू फास्फेट, चंबल फर्टिलाइजर, जुबिलियंट एग्रो, खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के साथ साथ जनपद के थोक/फुटकर उर्वरक विक्रेता एवं कृषक बंधु आदि उपस्थित रहे।