
रायबरेली। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस ने ऐसे बाइक चालक जिन्होंने हेलमेट व ऐसे चार पहिया चालक जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर व माला पहनाकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर अपने सहयोगियों के साथ सिविल लाइन चौराहा पर सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट दिखा उसे रोका और गुलाब का फूल देकर व गले मे माला पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने और बाइक चलाते समय सावधानी बरतने का अनुरोध किया।
इसी प्रकार कार, बोलेरो, एक्सयूवी के चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट लगाने का निवेदन किया गया।ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तेरहवें दिन यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए पंपलेट स्टीकर वितरित किए गए।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर तथा माला पहनाकर गांधीगिरी के माध्यम से उनको यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि अभियान के दौरान पूरे जनपद में कुल 394 वाहनों का चालान किया गया।साथ ही 5 लाख 41 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया।