
सीतापुर। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-5 के क्रम में समस्त थानों की महिला सुरक्षा पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले भीड़-भीड़ वाले इलाकों, सुनसान क्षेत्रों, मंदिरों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप आदि पर निरंतर सतर्क नजर रखी गई।
इन दौरान सार्वजनिक स्थानों स्कूलों और कोचिंगों के बाहर बेवजह घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, मनचलों आदि को कड़ी चेतावनी देते हुए बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए। इसके साथ ही बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं को सशक्त बनाने और जागरूक किया। जिले के थाना तालागांव टीम द्वारा ग्राम रसूलपुर में, थाना हरगांव टीम द्वारा ग्राम रायपुर में, थाना सिधौली टीम द्वारा ग्राम कटसराय में, थाना बिसवां टीम द्वारा ग्राम भिटौरा कलां में, थाना कोतवाली देहात टीम द्वारा ग्राम बड़ागांव में एवं समस्त थानों के महिला सुरक्षा दलों, मिशन शक्ति पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम, कस्बों, मोहल्लों, कोचिंग संस्थानों आदि में पुलिस की पाठशाला चौपाल लगाई गई।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने चौपाल के माध्यम से महिलाओं, बच्चों, छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टॉप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) सहित स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया।