
•परीक्षा केंद्रों पर यह सुविधाएं अनिवार्य।
बस्ती। बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली है। परिषद ने ऑनलाइन 124 केंद्रों के निर्धारण के बाद अंतिम सूची भी जारी कर दी है। इसके बाद विभाग शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गया है। प्रत्येक केंद्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वाॅयस रिकाॅर्डर की व्यवस्था होगी। निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
सभी केंद्र वाईफाई सुविधा लैस किए जाएंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए सचल दल के अलावा ऑनलाइन व्यवस्था भी बनाई जाएगी। डीआईओएस कार्यालय के हॉल में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। यह वाईफाई से लैस 12 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। प्रत्येक कंप्यूटर से 10 से 11 परीक्षा केंद्र सीधे जुड़े रहेंगे। कंट्रोल रूम से ही परीक्षा के दौरान मॉनीटरिंग की जाएगी। यदि कहीं कोई आपत्तिजनक स्थिति पाई गई तो कंट्रोल रूम से तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। इसके बाद संबंधित केंद्र पर विभागीय एवं प्रशासनिक टीम दस्तक देगी। इस व्यवस्था के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस होना अनिवार्य किया गया है।
डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल के निर्देश पर 13 दिसंबर से उनके कार्यालय में प्रत्येक दिन दस केंद्राध्यक्षों के साथ बैठक होगी। इसमें केंद्र और जिला स्तर पर बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, केंद्र प्रशासनिक कक्ष की व्यवस्था, चहारदीवारी, बिजली, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरा, वाॅयस रिकाॅर्डर आदि बिंदुओं पर रिपोर्ट ली जाएगी। 12 दिनों के भीतर बैठक की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद विभागीय टीम प्रत्येक केंद्र पर दस्तक देना शुरू करेगी। इस दौरान अनिवार्य सुविधाओं की जांच भी होगी। यदि त्रुटियां कहीं मिलेंगी तो उसे दूर भी कराया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। यह 12 मार्च तक चलेगी। इस बार हाई स्कूल में 39,466 तथा इंटरमीडिएट में 38,082 सहित कुल 77,548 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनके लिए कुल 124 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि, पिछले वर्ष 2024 में परीक्षा केंद्रों की संख्या 120 रखी गई थी। उस समय हाईस्कूल में 42,196 तथा इंटरमीडिएट में 33,829 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे।
परीक्षा केंद्रों पर यह सुविधाएं अनिवार्य
- प्रशासनिक कक्ष से लेकर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वाॅयस रिकाॅर्डर
- 24 घंटे बिजली की व्यवस्था
- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम
- प्रशासनिक कक्ष में डबल लॉक की तीन अलमारियां
- विद्यालय परिसर के चारों तरफ चहारदीवारी और गेट
- प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वाईफाई की सुविधा
- शौचालय और पेयजल का इंतजाम
●शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए अभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से की जाए। इसके लिए क्रमवार बैठक बुलाई जा रही है। बाद में टीम भेजकर सत्यापन भी कराया जाएगा।
~जगदीश प्रसाद शुक्ल, डीआईओएस।