,बहादुरपुर(बस्ती)। विकास खंड बहादुरपुर के सोनहा गाँव के दक्षिणी सिवान क्षेत्र में वृहस्पतिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत के पास झाड़ियों में छिपा एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आदर्श ओझा, पंकज ओझा, राजू ओझा, सर्वेश सहित अन्य ग्रामीणों ने सबसे पहले अजगर को देखा। बच्चों की नजर पड़ते ही उन्होंने तत्काल बड़ों को इसकी सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों ने घबराने के बजाय सतर्कता और समझदारी का परिचय दिया तथा बिना किसी को नुकसान पहुँचाए अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया।
इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि सोनहा राजदेव को सूचना दी गई। प्रधान प्रतिनिधि ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी, ताकि अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर खेत की मेड़ के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी।
ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद गाँव में राहत का माहौल रहा। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि क्षेत्र में नियमित निगरानी की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके।
