–100 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग।
बस्ती। प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस के अवसर पर नेत्राजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी के मौके पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में जिले के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य पीएमसी विद्यालयों सहित लगभग 10 विद्यालयों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “ऑपरेशन सिंदूर” था, जिसका मॉड्यूल एनसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और उन्हें हमारे देश के बहादुर जवानों के जीवन, संघर्ष एवं राष्ट्र सेवा से परिचित कराना था। प्रतियोगिता के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्वदेशी पर आधारित पुस्तक प्रदान की गई।
विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश कुमार मल्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश प्रेम और राष्ट्रप्रथम की भावना को मजबूत करते हैं।
