हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार (उत्तराखंड)। आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने परीक्षा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। आरआरबी परीक्षा 14 दिसंबर से 9 जनवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मुरादाबाद मंडल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04301 (मुरादाबाद–देहरादून) परीक्षा विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जा रही है। यह ट्रेन गजरौला, बिजनौर, लक्सर और हरिद्वार सहित प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे परीक्षार्थियों को सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध हो सके।
04301 मुरादाबाद–देहरादून परीक्षा विशेष ट्रेन का संचालन
14 से 16 दिसंबर, 18 दिसंबर, 25 दिसंबर, 28 से 29 दिसंबर तथा 7 से 8 जनवरी को किया जाएगा।
वहीं, 04302 देहरादून–मुरादाबाद परीक्षा विशेष ट्रेन
15 से 17 दिसंबर, 19 दिसंबर, 26 से 27 दिसंबर, 29 से 30 दिसंबर तथा 8 से 9 जनवरी तक संचालित की जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन के समय, ठहराव और अन्य जानकारियां रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अवश्य प्राप्त कर लें।
