
•पलासियो मॉल में शुक्रवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच की हुई घटना, चली गोली दो बाउंसर हुए घायल।
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित पलासियो मॉल में शुक्रवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच चली गोली दो बाउंसर हुए घायल प्लासियो मॉल के टॉनिक क्लब में कार्यरत बाउंसर से मामूली कहासुनी हुई और बाहर आने पर मॉल के भी बाउंसर से आरोपियों ने मारपीट की थी। जिस दौरान दो बाउंसर घायल हो गए।
इस मारपीट में बाउंसर पुरुषोत्तम और अनुज चौधरी घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घटना रात करीब 1 से 2 बजे की बीच की है। घायलों को पहले गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उन्हें सिविल अस्पताल भेज दिया गया। ग्राहकों का बाउंसर से विवाद बढ़ने के बाद मारपीट की नौबत आ गई। यह घटना मौल के अंदर एक क्लब में हुई। विवाद बढ़ते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की।
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर हरकत करते मिले तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, लेकिन शुक्रवार की देर रात सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के शहीद पथ पर मॉल परिसर में युवती सहित चार लोग कानून की धज्जियां उड़ाते मौज-मस्ती करते मिले।
उनकी मस्तियां देख सुरक्षाकर्मी बुलन्दशहर निवासी अनुज चौधरी और उसके सहपाठी ने विरोध किया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया और लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है, जबकि पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग की और मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में बुलन्दशहर निवासी अनुज चौधरी मॉल में बतौर सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मॉल परिसर में कुछ लोग अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं। इस पर गार्ड ने विरोध किया कि जो करना हो बाहर करो। यह बातें इन चारों लोगों को नागवार गुजरी और आरोपी हर्ष द्वारा रोहित पटेल की लाइसेंसी पिस्टल फायरिंग झोंकनी शुरू कर।
जानकार सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। आरोपी युवती को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। पुलिस को मौके से लाइसेंसी पिस्टल, खाली मैगजीन व दो-कारतूस बरामद हुए हैं। सभी स्विफ्ट कार से आए थे।
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गोली गार्ड को छूती हुई निकल गई, जिससे पुलिस ने इनकार किया है। पुलिस कह रही हवाई फायरिंग की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करने वाली एक युवती के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पार्टी करना चाहते लोग:-
विवाद का कारण यह सामने आया कि समय ज्यादा हो जाने के कारण बाउंसर आरोपियों को क्लब से बाहर जाने का निवेदन कर रहे थे, लेकिन वह सभी और पार्टी करना चाहते थे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और आरोपी हर्ष ने रोहित पटेल की पिस्टल से दो-राउंड फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, एक खाली मैग्जीन, एक भरी मैगजीन, 5 जिंदा राउंड, 2 खाली खोखा, और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। कार रोहित पटेल की है। बाउंसर की शिकायत पन प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया।