
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास(अलीगढ़)। कहते है नर सेवा नारायण सेवा, और जरुरतमंद तक जरुरत की वस्तु पहुँच जाय तो सच्चे अर्थों में यही मानव सेवा होती है। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पास आधारभूत शिक्षण संसाधनों का अभाव रहता है, उसमें से एक आवश्यकता स्कूल बैंग भी होती है, आमतौर पर देखा गया है कि बच्चों के पास पुस्तकें रखने के लिए स्कूल का बैंग नहीं होता है वे पुस्तकों को झोले में या प्लास्टिक की थैली में रखते नजर आते है, विद्यार्थियों की इसी जरुरत को समझते हुए समाजसेवी राहुल चौधरी ने गरीब बच्चों को स्कूल बैंग वितरित किये और स्कूल बैंग प्राप्त कर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।


क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल चौधरी द्वारा ग्राम लालपुर, हरिकरना नगला, भरतपुर और सिमरधरी के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नन्हें विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए। श्री चौधरी ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से वार्ता करते हुए कहा कि कहा मेरे ह्रदय में मानव सेवा का सपना है, शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता और मैं अपने क्षेत्र के हर बच्चे को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं वो भी बिना किसी अभाव के।
अभिभावकों ने राहुल चौधरी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राहुल जी का यह कार्य केवल बैग देना नहीं है, यह हमारी भावी पीढ़ी के कंधों से बोझ हटाने जैसा है।
इस अवसर पर संयुक्त प्रशिक्षु संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, स्कूल शिक्षक, अभिभावक: राजवीर सिंह, जगवीर सिंह, विवेक कुमार, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, सुनील सिंह, गजेन्द्र सिंह, अभिषेक चौधरी, अंकित चौधरी, ससवीर सिंह, गौरव शर्मा, कैलाश चौधरी, सौरभ, मालिखान सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।