
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास। श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) ने फाग उत्सव धूमधाम से मनाया। कस्बा के श्री राधा कृष्ण मंदिर पर समिति ने जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर रंगों और खुशियों का त्योहार मनाया। व्यंजनों के स्वाद के साथ बच्चों को उपहार में पिचकारी व गुलाल वितरित कर जमकर मस्ती की गई। होली गीतों पर सभी जमकर झूमे। फाग उत्सव से ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व अन्य मजदूरों के जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई।

अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे और जरूरतमंद बच्चों की मदद करते रहेंगे। समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और जरूरतमंद बच्चों की मदद करें। राहुल शर्मा, योगेश अग्रवाल, पवन सोनी, रवि ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें खुश रखने से देश का भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम संयोजक लव मित्तल, सुनील शर्मा व जतिन अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर देवेंद्र नगाइच, तनुज गर्ग, हरेंद्र सोनी, आशुतोष सिंह, सोनू बंसल, अनिल वर्मा, राजेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा सार्थक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज पाठक, ग्रीस सविता आदि थे।