के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 राज्य सूचना आयुक्त राकेश कुमार द्वारा जनपद के जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपील अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई व सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

मा0 राज्य सूचना आयुक्त द्वारा सभी जन सूचना अधिकारियों को बताया गया कि आवेदक द्वारा मांगी गई सूचनाओं को 30 दिवस के भीतर अवश्य उपलब्ध कराया जाए तथा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत लोगों को जो अधिकार दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। आवेदक द्वारा मांगी गई सूचना प्रत्येक दशा में आवेदक को निर्धारित समय के भीतर उपलब्ध कराई जाए।
मा0 राज्य सूचना आयुक्त द्वारा बताया गया कि सूचना अधिकारी अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना मांगने वाले आवेदक का प्रमुख स्थाना होता है तथा अधिकारी/जन सूचना अधिकारी जनता की सेवा के लिए होते है। यदि आवेदक द्वारा मांगी गयी सूचना नियमसंगत है तो उन्हें नियमानुसार सूचना उपलबध करा देना चाहिए।
मा0 राज्य सूचना आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना उपलब्ध कराने के दौरान आवश्यक प्रपत्र संलग्नक के रूप में अवश्य लगाये जाय, जिसमें सूचना मांगने वाले के आशय की पुष्टि हो, आधी-अधूरी अथवा भ्रामक सूचना कदापि न उपलब्ध कराई जाए।
मा0 सूचना आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनसूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक रजिस्टर रखें, जिसमें जनसूचना आवेदन पत्र की प्राप्ति एवं उसके निस्तारण से संबंधित विवरण क्रमवार, तिथिवार अंकित किया जाय, यदि कोई आवेदन पत्र विभाग से संबंधित नही है, तो 05 दिन के भीतर संबंधित विभाग को अन्तरित कर दिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक मेंहदावल रविकान्त चौबे, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचन्द्र, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, ए0आर0 कॉपरेटिवअ आनन्द मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीशचन्द्र, बाट माप अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद के समस्त जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
