
सुल्तानपुर। जिले की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जबकि इसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखण्डप्रताप सिंह ने मार्गदर्शन किया। वहीं क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण और संबंधित थानाध्यक्षों के कुशल नेतृत्व में यह संयुक्त अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या थाना वार इस प्रकार है:
- थाना धम्मौर: 9 अभियुक्त
- कोतवाली नगर: 2 अभियुक्त
- थाना गोसाईगंज: 4 अभियुक्त
- थाना धनपतगंज: 1 अभियुक्त
- थाना मोतिगरपुर: 5 अभियुक्त
- थाना कुड़वार: 2 अभियुक्त
- थाना दोस्तपुर: 3 अभियुक्त
- थाना शिवगढ़: 1 अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबंधित माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की सक्रियता और तत्परता का स्पष्ट संदेश जाता है।