
सुलतानपुर। शहर के बस स्टेशन स्थित ट्रैफिक बूथ के निकट यातायात माह का हुआ शुभारंभ हुआ। यातायात माह नवम्बर के उद्घाटन समारोह के अंत में जागरूकता रैली को एसपी सोमेन बर्मा ने हरी झंडी दिखाई। सैकड़ों वाहन ट्रैफिक बूथ बस अड्डा पर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने आम जनमानस से की अपील।
उन्होंने कहा कि टू व्हीलर चलाने वाले हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। स्पीड नियंत्रित रखें। वहीं बढ़ते सड़क हादसे पर एसपी सोमेन वर्मा ने चिंता जताई और कहा कि सड़क हादसे की मृत्यु दर 50%से कम लाना है और अगर हमको जरूरत पड़ी तो डॉक्टर और वकील और सामाजिक संगठन को साथ लेकर चलेंगे।
इस मौके पर जागरूकता पखवारा माह में अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे। एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि यदि चलती रोडवेज में किसी ड्राइवर को नींद आ रही तो दुर्घटना को रोकने के लिए चार बसों में स्लीप एलर्ट लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि चलती बसों में ड्राइवर द्वारा मोबाइल पर बात करने पर वीडियो, क्लिप मिलती है तो ड्राइवर पर दंडात्मक कार्रवाई होती है। ऐसी सूचना देने वाले को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। मोबाइल पर बात करने वाले बस ड्राइवर यदि दो बार यातायात नियमों को तोड़ते हैं तो तीसरी गलती पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होती है। संचालन कर रहे पत्रकार अनिल द्विवेदी ने कई दुर्घटनाओं का जिक्र कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील किया। साथ ही कई संघठनों से जुड़कर उन्होंने यातायात जागरूकता अभियान छेड़ने की बात कही।
वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय ने एक किस्से का जिक्र कर कहा कि पूर्व टीएसआई अनूप सिंह के साथ एक नाबालिग बच्चे को बाइक चलाते हुए कहा कि वह एक दीवान का बच्चा था, फोन करके बच्चे के पिता जी को बुलाकर समझाया गया। इसी तरह प्रत्येक पिता को जागरूक करने की जरूरत है।
इस मौके पर यातायात क्षेत्राधिकारी रमेश ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि जनपद में यातायात नियमों का पालन करें। क्योकि सर्वाधिक दुर्घटनाओं के कारण ही आज मौतें हो रही हैं। पीड़ित परिवार को इससे उबरना बेहद मुश्किल होता है।
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम निरंजन ने अपील किया कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को तब तक बाइक चलाने की अनुमति न दें जब तक वह बालिग न हो जाये। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जनजागरण की जरूरत है। एक छोटी सी गलती हादसों में तब्दील हो जाती है इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
एक सवाल के जवाब में एसपी सुल्तानपुर ने कहा कि यातायात माह नवंबर मनाया जा रहा है। कानफोड़ू साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा जा रहा है। शांति भंग करने वाले ऐसे वाहनों पर जल्द अभियान और तेज किया जाएगा। नियम विपरीत तेज ध्वनि वाले वाहनों को कब्जे में लिया जाएगा। चालान किया जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
इस मौके पर एडिशन एसपी अखण्ड प्रताप सिंह, यूनिक फाउंडेशन के अनूप, समाजसेवी आशीष अग्रवाल, दिवान अरविंद कुमार, विनय कुमार, बलराम चैरसिया, जेपी मौर्या टीएसआई काजी हुजूर आलम, नरेंद्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल श्रीकांत यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।