
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुरादाबाद इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षकों की मांग पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा का हार्दिक स्वागत किया।
संघ के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य विमलेंद्र विमल ने बताया कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने हेतु बेसिक, माध्यमिक,उच्च शिक्षा के शिक्षकों के हितार्थ कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा की तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया है । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुरादाबाद तथा प्रदेश नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण योजना का हार्दिक स्वागत किया है।
संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने बताया की इस योजना से बेसिक, एडिड, राजकीय, माध्यमिक, महाविद्यालय, अनुदेशक आदि लगभग 9 लाख शिक्षक एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे । मुख्यमंत्री की यह योजना शिक्षक परिवारों के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करेगी।
संघ के जिला अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह प्रांतीय संरक्षक एवं वर्तमान शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल प्रांतीय महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, एवं प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जउक्त कैशलेश सुविधा की मांग एक लंबे समय से की जा रही थी । इसे पूर्ण कर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया है ।
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कुछ दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्य मंत्री से इस संदर्भ में एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में विचार विमर्श किया था । जिसमें कैशलेश सुविधा प्रदान करना मुख्य मांगों में शामिल है ।
जिला मंत्री शमशाद हुसैन, मंडलीय संगठन मंत्री जेपी सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर भारती, मंडल मंत्री अरुण शर्मा , राजपाल सिंह ,पूर्व जिला मंत्री, गिरिराज सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, वीर सिंह, मंडल संयोजक ,जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, इरशाद अहमद, विमल सक्सेना, कुसुम चौहान, अंशू रानी, नासिर हुसैन, इमरान वेग, दिनेश यादव, डा. सोमवीर सिंह, मिर्जा अली बैग, डा. प्रशांत भारद्वाज , विनीत शर्मा, अनुराग त्यागी, प्रखर सिंह इत्यादि ने भी प्रदेश सरकार के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया ।