
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार नगरी हमेशा से तीर्थ स्थल के नाम से विख्यात है। इस समय यहां हरिद्वार का मुख्य बंगाली सीजन परी चर्म सीमा पर चल रहा है। इस सीजन में बंगाल के आलावा गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार एवं उत्तर प्रदेश से भी काफी संख्या में तीर्थयात्री हरिद्वार में आते हैं। यहां घूमने के आलावा यात्री सभी बाजारों में कम्बल,शाल, स्वेटर के आलावा चूड़ी, माला तथा अन्य वस्तुओं की भी काफी मात्रा में खरीदारी करते हैं।
इस अवसर पर शहर के मुख्य मोती बाजार में यात्रियों की दुकानों में खरीदारी करते हुए काफी भीड़ देखी गई। दीपावली के अवसर पर व्यापार मंडल के द्वारा बाजारों में सजावट भी की जाती है। इस समय बाजारों की शोभा भी काफी शोभायमान दिखाई दे रही है। हमारी मां गंगा जी से यही प्रार्थना है कि हरिद्वार तीर्थ नगरी में अपनी कृपा इसी प्रकार बनाए रखें तथा यहां सभी प्रकार का व्यापार अच्छा चलता रहे। इसके साथ ही मां गंगा जी सभी का भविष्य उज्जवल करें।