राकेश कुमार की रिपोर्ट।
प्रयागराज। माघ मेला में भूमि आवंटन का कार्य दो दिसंबर से शुरू हो रहा है सबसे पहले भूमि का आवंटन दडी बाड़ा अखाड़ा को दो से चार दिसंबर तक भूमि आवंटित की जायेगी। इसके बाद आचार्य बाड़ा एवं खाक चौक को भूमि आवंटित की जायेगी। मेला क्षेत्र में ज्यादा भू भाग पर पानी भरा हुआ है। दलदल के कारण मेला की तैयारी चुनौती बनी हुई है फिर भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गया है।
शुक्रवार को भूमि आवंटन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। इसके तहत दंडी बाड़ा के बाद पांच एवं छह दिसंबर को आचार्य बाड़ा को भूमि बांटी जाएगी। इनके बाद खाक चौक को सात, आठ एवं नौ दिसंबर को जमीन आवंटित होगी।अन्य संस्थाओं और प्रयाग वाले को भूमि और सुविधाओं के आंवटन की तारीख अलग से घोषित होगी, हालांकि विशेष परिस्थितियों में तारीख परिवर्तित की जा सकती है।
मेला प्रशासन की सूचना के अनुसार सुविधा पर्ची के लिए पहचान युक्त फोटो के साथ आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। माघ मेला और महाकुंभ आदि आयोजनों में सुविधाएं वापस नहीं करने वाली संस्थाओं को भूमि आवंटित नहीं की जाएगी। सुविधा पर्ची भूमि आवंटन के दो दिन बाद जारी की जाएगी।
माघ मेला 2026 की तैयारियों की बैठक के लिए अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा के सभी पदाधिकारी, सदस्यों व शिविराध्यक्षों की बैठक चार दिसंबर को मोरी दारागंज में 12 बजे से होगी। वेदांत देशिक सेवा आश्रम में होने वाली बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुजाचार्य स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज करेंगे। यह जानकारी रामानुज वैष्णव समिति आचार्य बाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य कौशल महाराज ने दी।
