क्राइम न्यूज़ (उत्तराखंड)। देहरादून पुलिस ने कोतवाली रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप इस मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई लगभग ₹2.5 लाख मूल्य की ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी, जिसके तहत सुराग जुटाकर अभियुक्तों तक पहुंच बनाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस त्वरित खुलासे से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
