
बल्दीराय(सुल्तानपुर)। बल्दीराय तहसील अंतर्गत एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करके तत्काल मार्ग निर्माण करवाए जाने की मांग की है।
बता दे कि तहसील क्षेत्र के चार नंबर चौराहा (डोभियारा) हलियापुर कूरेभार मार्ग से एक संपर्क मार्ग तहसील मुख्यालय को जोड़ता है उक्त मार्ग पर तीन वर्ष पूर्व डामरीकरण करवाया था मार्ग का मरम्मतीकरण न किए जाने से जल भराव हो गया है।
ग्रामीणो ने बताया कि यह मार्ग लगभग एक दर्जन गांवो को जोड़ता है और बल्दीराय तहसील मुख्यालय तक आने जाने तक एक मात्र मार्ग है निर्माण न होने से राहगीर प्रायः चोट हिल हो रहे है बरसात में तो यह मार्ग जल भराव के कारण टापू बन जाता है। क्षेत्र के अभिषेक शुक्ला आदर्श तिवारी आषीश मनोज चन्द्रभान आदि दर्जनो ग्रामीणो ने विभाग के उच्चाधिकारियो से अविलंव मार्ग के मरम्मती करण करवाए जाने की मांग की है।