
मेरठ। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र स्थित गन्ना समिति कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने दफ्तर के अंदर ही अपने पति और उसकी प्रेमिका पर हमला बोल दिया। पति और प्रेमिका दोनों समिति में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और दोनों के बीच वर्षों से प्रेम संबंध बताया गया है।
महिला ने अचानक दफ्तर में घुसकर पति से सवाल-जवाब शुरू किए और बात बढ़ते ही लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात हो गई। महिला ने पति की प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा। दफ्तर के कर्मचारियों के सामने ही मारपीट होती रही, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पति की प्रतिक्रिया भी उतनी ही चौंकाने वाली रही। पत्नी पर हाथ उठाने से वह भी नहीं चूका। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, पति की शादी 16 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। पत्नी का आरोप है कि वह काफी समय से पति के विवाहेत्तर संबंधों से परेशान थी और कई बार समझा चुकी थी, लेकिन पति ने संबंध खत्म नहीं किए।
पीड़िता ने पति और उसकी महिला सहयोगी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दफ्तर में मारपीट और सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने को लेकर भी कार्रवाई हो सकती है।