•ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी,सदस्यगण रहेंगे मौजूद – सुनील अग्रहरि
– के.के. मिश्रा, संवाददाता।
खलीलाबाद (संत कबीर नगर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला इकाई संत कबीर नगर द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता के जनक व एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि का आयोजन आगामी 27 मई 2025 (सोमवार) को बड़े ही सादगीपूर्ण एवं भव्य रूप से किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय स्थित द सम्राट पैलेस, नेदुला चौराहा, खलीलाबाद में संपन्न होगा।
इसकी जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी सुनील अग्रहरि द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारीगण, तहसील अध्यक्षगण, तहसील स्तरीय पदाधिकारीगण, सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज सेवा एवं पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिससे समाज में प्रेरणादायक कार्यों को बढ़ावा मिल सके।
