
– रिपोर्ट: के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बेलहर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेलान खुर्द में दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन के बाद सोशल ऑडिट टीम द्वारा एक खुली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में टीम के ब्लॉक समन्वयक राजकुमार ने पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।

बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक सहित ग्राम प्रधान सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित पाए गए। ऑडिट टीम ने कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर संतोष जताया।
ग्रामवासियों ने भी ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हमारा प्रधान विकास के लिए हरसंभव प्रयास करता है और कभी कोई कोताही नहीं बरतता। वह गांव के हित में हर स्तर पर संघर्ष करता है।”
बैठक के दौरान मनरेगा श्रमिकों द्वारा मजदूरी दर को शासन द्वारा निर्धारित मानकों से कम बताया गया। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को उचित कार्यवाही के लिए सूचित करने की मांग की। खुली बैठक में ग्राम प्रधान, सोशल ऑडिट टीम के सदस्य एवं मेलान खुर्द के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।