
•जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक आयोजित: समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम ने पूर्व सैनिकों को किया आश्वस्त
बस्ती। जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमारे भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों।
जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को सुझाव दिया कि आपकी जो जायज समस्याएं हो उसे लिखित रूप में अवगत कराये ताकि समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके।
बैठक के दौरान जर्जर सड़क, भूमि विवाद, विद्युत, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य मामले प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनकी जायज समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल देविन्दर गुहानी सहित जिले के पूर्व सैनिक एवं अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।