बस्ती। आरडीएसओ में ‘स्वच्छता पखवाडा’के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर 2024 के दिन को महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में ‘श्रमदान कार्यक्रम’ के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आरडीएसओ के लेक पार्क में एक वृहद श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ द्वारा श्रमदान कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम में आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों समेत लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया एवं श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसके अतिरिक्त महानिदेशक महोदय द्वारा परीक्षण निदेशालय में नैसर्गिक पदार्थो से बनाये गए महात्मा गाँधी के छाया चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 सफाई कर्मियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके बेहतर भविष्य के लिए एसबीआई बैंक द्वारा कैंप लगाया गया जिसमे 20 रुपए में 2 लाख का बीमा किया गया।
इस अवसर पर श्री ए.एम. रिज़वी, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, पीईडी, इन्फ्रा-I, श्री अमर नाथ दुबे/पीसीपीओ, डॉ.वीणा कुमारी वर्मा, कार्यकारी निदेशक /ट्रैफिक एंड साइको, श्री रूपेश कोहली, कार्यकारी निदेशक/परीक्षण, श्री कमाल किशोर, पीसीएमओ, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के माध्यम से आरडीएसओ की गतिविधियों और सर्वोत्तम कार्यों को उजागर किया गया एवं सोशल मीडिया पोस्ट तथा संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।