उत्तराखंड। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में जनपद देहरादून में विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ विकास योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें।

बैठक में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा गया कि प्रदेश की एक-एक इंच सरकारी जमीन जनता की संपत्ति है, जिस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान पर भी विशेष चर्चा की गई। कहा गया कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान के माध्यम से सरकार स्वयं जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रही है और शीघ्र समाधान सुनिश्चित कर रही है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परिवार रजिस्टर, आयुष्मान कार्ड एवं बिजली कनेक्शन की गहन जांच की जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र नागरिकों को ही मिले। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, माननीय राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, माननीय विधायकगण श्री खजान दास, श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, श्रीमती सविता हरबंस कपूर, श्री बृज भूषण गैरोला, माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल, श्री शंभू पासवान सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
