
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम अंतर्गत कुल 18000 मृदा नमूने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें खरीफ सीजन में कुल 14000 नमूने ग्रहण किए जाने हैं। जिसके अंतर्गत आज दूसरे दिवस उपनिदेशक कृषि डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव एवं अध्यक्ष मृदा प्रयोगशाला श्री राम गोपाल मौर्य के नेतृत्व में मृदा नमूना संकलित किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया।