
बस्ती। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जन समान्य को आच्छादित करने के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in दिनांक 01 फरवरी 2025 से प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया है कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 फरवरी 2025 है।
उन्होने बताया कि प्रमुख योजनायें यथा निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश, वायोफलाक तालाब निर्माण निवेश सहित, वृहद आर0ए0एस0, लघु आर0एस0, बैकयार्ड आर0ए0एस0, मोटर साईकिल विद आइस बाक्स, साईकिल विद आइस बाक्स, कियोस्क, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र इत्यादि है।
अधिक जानकारी हेतु विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल अथवा कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बस्ती विकास भवन तृतीय तल पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
———