लखनऊ। आरडीएसओ के भण्डार निदेशालय के परिसर में महानिदेशक आरडीएसओ, उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत सोमवार को एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उदय बोरवणकर, महानिदेशक आरडीएसओ, पी.एस. शमी, महानिदेशक (विशेष) वेंडर विकास, ए.एम्. रिज़वी, अपर महानिदेशक/आरडीएसओ, डॉ. कमल किशोर/पीसीएमओ, ए.के. ओझा, कार्यकारी निदेशक/कार्य, डॉ. वीणा कुमारी वर्मा, कार्यकारी निदेशक/यातायात एवं मनोतकनीकी एवं आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने वृक्षारोपण किया। इसी क्रम में आरडीएसओ के सफाई कर्मियों द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे महानिदेशक आरडीएसओ, श्रीं उदय बोरवणकर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
जागरूकता रैली के माध्यम से आरडीएसओ परिसर में रहने वाले लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक किया गया।