बस्ती। आज शनिवार को ग्रामप्रहरी इब्राहिम ग्राम बघाड़ी थाना मुण्डेरवा द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लक्ष्मनपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के गुमशुदा व्यक्ति शिवकुमार पुत्र रामकुमार चौधरी जिनका मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं है जो दिनांक 25.09.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले गये थे वह बनकटी में घूम रहे है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर उक्त गुमशुदा व्यक्ति शिवकुमार उपरोक्त को बरामद कर थाना वाल्टर गंज से सम्पर्क कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति के बारे में अवगत करा कर उनके परिजनों से सम्पर्क किया गया।
उक्त गुमशुदा व्यक्ति शिवकुमार की पत्नी बिन्देश्वरी थाना स्थानीय पर उपस्थित आयी तथा उक्त गुमशुदा व्यक्ति की पहचान अपने पति के रूप में की और बतायी कि मेरे पति शिवकुमार दिनांक 25.09.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले गये थे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिनकी सूचना मैने थाना वाल्टर गंज पर दी थी। शिवकुमार उपरोक्त का सुपुर्दगीनामा तैयार कर उनकी पत्नी विन्देश्वरी को सुपुर्द कर रुकसत मुहाल किया गया।