
महाकुंभ नगर: प्रयागराज महाकुंभ में आएंगे 73 देश के 116 राजदूत।
एक फरवरी को अरैल में किया जाएगा भव्य स्वागत।
अरेल में अपने देश के ध्वज को फहराएंगे उसके बाद संगम में लगाएंगे पुण्य की डुबकी।
अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का करेंगे दर्शन।
अमेरिका, ब्राजील,दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा सहित 73 देशों के राजदूत प्रयागराज आएंगे।
2019 के कुंभ में भी 73 देशों के राजदूतों को बुलाया गया था।