राष्ट्रीय। झारखंड से 2 युवतियों को पहले दिल्ली बुलाया फिर उनका रेप किया गया. जब एक पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे मारकर सूटकेश में शव को पैक कर हापुड़ के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया. इस मर्डर केस का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है और इसमें पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
यूपी में हापुड़ पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. सूटकेस में सड़ी-गली हालत में मिले युवती के कंकाल मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर गांव छिजारसी के पास गन्ने के खेत में सूटकेस के अंदर एक अज्ञात महिला का कंकाल के रूप में शव मिला था, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था.
कंकाल होने की वजह से शव की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो गया था. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया. इस हत्या के मुख्य आरोपी अंकित और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतका की पहचान सोनिया झारखंड निवासी के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी अंकित दिल्ली में डिमांड के अनुसार मेड का काम करने के लिए झारखंड से लड़कियों को बुलवाता था.
उसी के लिए अंकित ने मृतका सोनिया और संजीता को बुलाया था. गिरफ्तार आरोपी अंकित की पत्नी कलिस्ता उर्फ काली झारखंड की ही निवासी है और मृतका सोनिया भी उसी गांव की रहने वाली थी. गिरफ्तार आरोपी अंकित ने सोनिया के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसका विरोध सोनिया ने किया और अंकित को पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी. जिसके बाद अंकित और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली ने सोनिया को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग तैयार की.
28 अगस्त को की थी युवती की हत्या
जिसके बाद डंडे से कई बार वार करके सोनिया को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद सूटकेस में शव को बंद करके पिलखुआ क्षेत्र छिजारसी के जंगल में ईख के खेत में सूटकेस को आरोपी अंकित और उसकी पत्नी फेंक दिया था. गिरफ्तार पति-पत्नी ने 28 अगस्त 2025 को डंडे से पीट-पीटकर सोनिया को मौत के घाट उतारा था और तभी सूटकेस में शव को बंद कर ठिकाने लगा दिया. जिसका शव 1 दिसंबर 2025 को पुलिस ने बरामद किया था.
दुष्कर्म कर बनाया था वीडियो
हत्यारे अंकित ने एक और दूसरी लड़की मेड के साथ भी दुष्कर्म किया और उसका भी वीडियो बनाया. इतना ही नहीं आरोपी अंकित ने मृतका सोनिया के शव के पास दूसरी दुष्कर्म पीड़िता संजीता को खड़ा करके जबरन कबूलनामे का वीडियो बनाया की हत्या उसने की है. ताकि संजीता कहीं शिकायत ना करें, ना ही इस हत्या का खुलासा करें और ना ही अपने दुष्कर्म की शिकायत कही करे.
ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा
पूरी घटना के बाद अंकित ने संजीता को मेड का काम करने के लिए दिल्ली में एक बजाज के पास भेज दिया था. पूरी घटना संजीता के दिमाग में घूम रही थी, जिसको लेकर बजाज के यहां संजीता बहुत परेशान रहने लगी थी. संजीता को परेशान देखकर बजाज की पत्नी ने उससे पूछताछ की तब उसने सारी बात का डरते हुए दिल्ली निवासी बजाज की पत्नी को बताई. फिर बजाज ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में भी पहुंचकर मामले में अवगत कराया लेकिन वहां पुलिस ने मामले को टरका दिया. गिरफ्तार आरोपी अंकित ने मृतका सोनिया और संजीता के साथ दुष्कर्म किया और दोनों का ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा था जिसे पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
