
•पूर्व सांसद अनन्त प्रसाद के बेटे रतनदीप ने लगाया न्याय की गुहार।
बस्ती। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद अनन्त प्रसाद का परिवार अपने ही जमीन पर कब्जे के लिये भटक रहा है। न्यायालय के आदेश का प्रशासन पालन नहीं करा पा रहा है और ग्राम प्रधान ने मनमाने ढंग से उनकी जमीन का अवैध रूप से पट्टा भी करा दिया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी पूर्व सांसद अनन्त प्रसाद के पुत्र रतनदीप ने प्रशासन को अनेकों बार पत्र लिखकर जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। हद तो तब हो गई जब उनकी जमीन पर प्रशासन जलकल की टंकी बनवाने लगा।
प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे पत्र में रतनदीप ने कहा है कि मरवटिया गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने गाटा संख्या 159 जो उनके भूमिधरी की जमीन है का प्रस्ताव पट्टे के लिये कर दिया। उन्होने माग किया है कि समूचे मामलों में प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनकी जमीनों से अवैध कब्जों को हटवाया जाय और उनके नम्बर में बनायी जा रही जलकल टंकी को ध्वस्त कराकर उसका निर्माण अन्यत्र स्थान पर कराते हुए न्यायालय के आदेशों का पालन कराया जाय।