
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। ‘द्वावा महोत्सव-2024’ के अंतर्गत मानसिंह बाग धनघटा पर समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत तहसील स्तरी छः दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अरुण कुमार उप जिलाधिकारी एव अधिशासी अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।








कार्यक्रम में धनघटा तहसील के नाथनगर हैसर बाजार पौली एवं आसपास के बच्चों द्वारा लगभग 50 दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें कुल 11 प्रतियोगिताएं आयोजित किए गये। इसमें बालक वर्ग बोरा दौड़ में प्रथम यस द्वितीय विकी तृतीय अनुराग खुर्शीद रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय अनमोल तृतीय गोपाल। जलेबी दौड़ में प्रथम राज द्वितीय अतुल तृतीय अनमोल ब्रेल लेखन प्रतियोगिता में प्रथम जगन्नाथ द्वितीय सोनी तृतीय कृष सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम शिवा द्वितीय लक्ष्मी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी द्वितीय सोनिया तृतीय प्रियंका मूक बधिर बालक दौड़ में प्रथम यश द्वितीय चमन तृतीय जय हिंद बालक वर्ग दौड़ मूकबधिर 50 मीटर में प्रथम अनमोल द्वितीय अतुल तृतीय गोपाल छूकर पहचानो प्रतियोगिता में प्रथम जगन्नाथ द्वितीय सोनी तृतीय कृष गोली चम्मच दौड़ में प्रथम लक्ष्मी द्वितीय प्रियंका तृतीय वैष्णवी रही।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हैसर बाजार महेंद्र प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी नाथनगरअरूणप्रताप सिह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ उपास्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में द्वावा महोत्सव समिति एवं चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा समस्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ₹200 का विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए माला पहनकर उनका अभिनंदन किया गया तथा प्रत्येक प्रतिभागी बच्चों के साथ-साथ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत धनघटा के अधिशासी अधिकारी द्वारा घोषणा की गई थी। इस कार्यक्रम में जितने भी प्रतिभागी दिव्यांग बच्चे थे। उन सभी बच्चों को नगर पंचायत की तरफ से गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाएंगे तथा 60 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से सुसज्जित भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले श्री जगन्नाथ एवं सोनी को ₹500 का विशेष पुरस्कार श्री नीलमणि जी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर विशेष अध्यापक दिलीप यादव दुर्गेश यादव शंभू प्रसाद वीरेंद्र चौधरी अर्जुन प्रसाद प्रमोद उपाध्याय के साथ तीनों विकास क्षेत्र के स्पेशल एजुकेटर अध्यापक गण आरपी तथा दिव्यांग बच्चों के आभिभावक उपस्थित रहे।