
सुल्तानपुर। इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिक किशोरियों को बहला फुसला कर उनका यौन शोषण करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। नाम व पहचान छुपा कर नाबालिग किशोरियों को अपने प्रभाव में लेते हुए लोग जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक वर्ष में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए मुकदमों पर गौर करें तो सोशल मीडिया के इन एप्लिकेशंन से पैदा हो रहे इस खतरनाक माहौल को समझ सकते है। पुलिस का मैनेजमेंट इस तरह है कि ऐसी घटनाओं में पुलिस मोटी कमाई की ताक में थानों में गुमशुदगी दर्ज करती है और आरोपियों से मोटी कमाई करने के बाद नाबालिग किशोरियों के बयान बदलवाकर आरोपियों को बचा रही है।
ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर नाबालिग किशोरियों के हाथ में पहुंचे मोबाइल नाम के खतरनाक हथियार के कारण हजारो की संख्या में मे युवतियां शोषण का शिकार हो रही हैं। इंस्टाग्राम का जुनून ऐसा की रील बनाने की चाहत में लड़कियां बिना जाने पहचाने लड़कों के चंगुल में फस कर बर्बादी की ओर बढ़ रही है। परिवार के लोग भी घर के भीतर घुस चुके इस खतरे से या तो बेपरवाह है या अनजान है।
जी हां! नगर क्षेत्र मे एक नाबालिग से गैंगरेप की वारदात ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है घटना के बाद बहुसंख्यक समुदाय में आक्रोश का माहौल है। पखवारे भर न्याय की तलाश में दर-दर भटकने के बाद पीड़िता के परिवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह के आश्वासन का सहारा मिला। नगर कोतवाली में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। यह वही आरोपी हैं जिन्हें पखवाड़े भर पूर्व पुलिस ने इसी घटना मे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था पीड़िता का मुकदमा भी नहीं दर्ज किया था। एसपी की सख्ती के बाद अब पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करते हुए उसका मेडिकल कराया साथ ही न्यायालय में उसके बयान दर्ज करवाने की तैयारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 20 जनवरी को नगर कोतवाली के पश्चिमी इलाके की एक 13 वर्षीय किशोरी देर शाम अपने घर के बाहर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास खोज की नहीं मिली तो नगर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर मामले को आगे बढ़ा दिया। दो दिन बाद लखनऊ के नारी निकेतन से पीड़िता के पिता के पास आई फोन काल ने उसे हिला कर रख दिया।
पता चला कि उसकी बेटी बेहोशी हालत में लखनऊ के चारबाग इलाके में मिली थी जिसे नारी निकेतन में भर्ती कराया गया है। बदहवास पिता अपने परिजनों के साथ लखनऊ पहुंचा और बेटी की सुपुर्दगी लेकर घर लौट आया। बीते दो दिनों में हुई घटनाओं के बावत जब परिजनों ने पूछताछ शुरू की तो बेटी की खामोशी ने उनकी धड़कने बढ़ा दिया। काफी पूछताछ के बाद बेटी ने जो घटना सुनाई तो परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों के मुताबिक इलाके के एक युवक ने उससे नाम व पहचान छुपा कर पहले फोन से दोस्ती की और फिर भरोसा दिला कर अपने तीन साथियों के साथ कार में लेकर निकल गया। शहर के एक इलाके में चाकू की नोक पर जबरन उसके साथ चार युवकों द्वारा दरिंदगी की गई और बेहोश हालत में ले जाकर लखनऊ छोड़ दिया गया। यही नही उनकी बेटी और उनके परिवार को जान से मार डालने की धमकी देकर दरिंदों ने उसका मुंह बंद करवा दिया था।
जानकारी लगते ही परिजन पीड़िता को लेकर नगर कोतवाली पहुंचे जहां दलाल और चौकी के अफसरों के मैनेजमेंट का खेल जारी रहा। आरोपी पकड़े गए और पूछताछ के बाद छोड़ दिए गए।
गुरुवार को मामला एसपी कुवर अनुपम सिंह के सामने आया तो उनके होश उड़ गये उन्होंने नगर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए एसपी की सख्ती के बाद नगर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने मामला संज्ञान मे लेते हुए मुकदमा दर्ज करवाया वही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण समेत विधिक कार्यवाही मे जुट गयी है। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर टीम गठित कर दबिश शुरू कर दी। ये घटना शहर में आग की तरह फैली तो लोग आक्रोशित हो उठे।
बताते चले नगर कोतवाली सहित जिले के कई इलाकों में बीते एक वर्ष में ऐसी घटनाएं आम हुई है जहाँ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है आरोपी गिरफ्तार हुए लेकिन कई मामलों में कमजोर पीड़िता के परिवार को डरा धमका कर सुलह समझौता करने के दबाव भी बनाये जा रहे है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बीते दो वर्षों में ऐसे सभी मामलों में जिसमें पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ऐसे मामले की निगरानी नहीं करती तो पीड़िता व उनके परिवार को डरा धमका कर लाभ लालच देकर मुकदमे में सुलह लगवा कर दबंग अपराधी अपने कुकर्मों को छिपाने मे कामयाब दिखाई देंगे। नगर कोतवाली में बीते एक वर्ष में हुई घटनाओं पर नजर डालें तो इन पर पुलिस की निगरानी कमजोर हुई है। जिसके कारण घटी घटनाओं में सुलह सपाटा करने का दबाव आरोपियों और उनके परिवार द्वारा लगातार दिया जा रहा है।