बस्ती। जनपद में गौर थाना क्षेत्र के कछिया गांव में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गौर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को गौर थानाक्षेत्र के कछिया चौहान पुरवा गांव निवासी राजेश चौहान की 26 वर्षीय पत्नी अर्चना चौहान का शव संदिग्ध हालत में मिला है। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से कमरे में झांका शव लटकता मिला। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कराया। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिवंगत के पति राजेश चौहान ने बताया कि उसकी शादी चार मई 2023 को नगर थानाक्षेत्र के डारीडीहा की रहने वाली अर्चना के साथ हुई थी। अर्चना ने स्नातक तक की पढ़ाई की थी। यह कदम उसने क्यों उठाया समझ में नहीं आ रहा है। चर्चा है कि दिवंगत का उसके पति से गुरुवार की रात में विवाद हुआ था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
:::::::