
बस्ती। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के संयोजन में संघ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल कल जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार को मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया। प्रतिनिधि मण्डल ने उच्चाधिकारियों से आग्रह किया कि सफाई कर्मचारियों को द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाया जाय।

मांग पत्र देने के बाद सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद के 16 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सफाई कर्मचारियों को नियमानुसार द्वितीय एसीपी का लाभ मिलना चाहिये, अन्य जनपदों में इसका लाभ मिल भी रहा है किन्तु जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार ने सफाई कर्मियों को द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाये जाने से मौखिक रूप से मना कर दिया है। इससे सफाई कर्मियों में रोष है। मांग किया कि सम्बंधित सफाई कर्मियों को द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाया जाय।
अजय कुमार आर्य ने बताया कि डीएम और सीडीओ ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि सफाई कर्मियों को द्वितीय एसीपी का लाभ दिलाया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से संघ के जिला मंत्री मनोज चौहान, संगठन मंत्री राम कृपाल चौधरी, लेखा सम्प्रेक्षक अमित चक्रवर्ती, राजेश कुमार, शिवमंगल पाण्डेय शामिल रहे।